एसएसएम कॉलेज दीनानगर में स्वामी सदानंद की अध्यक्षता एवं डॉक्टर आरके तुली के नेतृत्व में दयानंद मठ दीनानगर के संस्थापक लोह पुरुष, फील्ड मार्शल स्वामी स्वतंत्रनंद जी के 148 वे जन्मोत्सव के संबंध में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया I दयानंद मठ दीनानगर से आए हुए छात्रों ने वेद मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ संपन्न किया I स्वामी सदानंद ने अपने आशीष वचनों में कहा कि जीवन में सफल होने के लिए परिश्रम, पुरुषार्थ, तत्लीनता, दृढ़ संकल्प, लक्ष्य के प्रति समर्पण भाव, समय प्रबंधन तथा एक कुशल मार्गदर्शन का होना अति आवश्यक है I प्रिंसिपल महोदय ने कहा कि मनुष्य अपने अनुभव से सीख कर ही भविष्य का निर्माण कर सकता है I कॉलेज सचिव भारतेंदु ओहरी ने स्वामी जी के समाज सुधार कार्यों तथा स्त्री कल्याण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी दिए गए योगदान की विशेष चर्चा की l कार्यक्रम में मैनेजमेंट के सदस्य बलविंदर शास्त्री, वेद प्रकाश ओहरी ,अशोक अग्रवाल, रघुवीर शास्त्री आदि विशेष तौर पर मौजूद थे I सभी के संबोधन के बाद शांति पाठ से कार्यक्रम की समाप्ति की गई I इस अवसर पर डॉ राजन हांडा, प्रोफेसर प्रबोद ग्रोवर, प्रोफेसर सुबीर रगबोत्रा ,प्रोफेसर सोनू मगोत्रा ,प्रोफेसर हर्षित भल्ला, प्रोफेसर पुनीत, प्रोफेसर जितेंद्र, प्रोफेसर सानिया, प्रोफेसर कीर्ति, प्रोफेसर शिंदर कौर, प्रोफेसर कमलजीत कौर ,प्रोफेसर रमनजीत कौर, प्रोफेसर सुषमा, प्रोफेसर अमरप्रीत कौर, प्रोफेसर गुरप्रीत शर्मा, प्रोफेसर साजन, प्रोफेसर निधि, प्रोफेसर मनजीत इत्यादि एवं कॉलेज समूह स्टाफ मौजूद था।
NEWS WRITER
PROFESSOR - SABIR JEE
SSM COLLEGE DINA NAGAR