लड़ने वाले हजारों को बेहाल कर गया,
वो ऋषि था अकेला जो कमाल कर गया,
लड़ने वाले......
चाहता था लाना,
समय वह पुराना,
कि स्वर्ग बनाना जमाना
पर अविद्याओं ने सबको अनघेरा था,
सब दिशाओं में छाया घोर अंधेरा था।
बनकर शमा की जाला बेमिसाल कर गया
वो ऋषि था अकेला जो कमाल कर गया।
लड़ने वाले..............
कहीं पे ईसाई कहीं गिरीजाई,
कहीं पर अपने ही भाई कसाई ,
सब दुकानें सजाए यहां बैठे थे,
लूट भारी बचाए यहां बैठे थे।
पाखंडीयों की दुकानों पर हड़ताल कर गया,
वह ऋषि था अकेला जो कमाल कर गया ।
लड़ने वाले..............
ऋषि अलबेला,
कि हर दुःख झेला ,
विरोधियों से खेला अकेला।
जिसने बाइबल की सारी पोल खोली थी,
और क़ुरान की भी कैसी बिन थी,
पथिक पुराने गपोड़ों की पड़ताल कर गया,
वह ऋषि था अकेला जो कमाल कर गया ।
लड़ने वाले............